Back

WINGS Spot light

दिनांक 5 जुलाई 2024 से 23 जुलाई 2024 WINGS के अंतर्गत स्पॉटलाइट गतिविधि के अंतर्गत कक्षा छह एवं सात
के समस्त विभागों की छात्राओं ने समूहों में नुक्कड़ नाटको का लेखन एवं प्रदर्शन कर जोरदार प्रस्तुति दी।
गतिविधि के प्रथम दिवस
छात्राओं को नुक्कड़ नाटक के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई जैसे -कलाकार, समाजसेवी सफदर हाशमी के जन्मदिन 12
अप्रैल को “राष्ट्रीय नुक्कड़ नाटक दिवस” के रूप में मनाया जाता है।
नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य लोगों को किसी विषय के बारे में जागरूक करना होता है यह शिक्षा और जागरूकता फैलाने का एक अनौपचारिक माध्यम है जिसमें बोलचाल की भाषा के द्वारा बात समझाई जाती है इसे समूह के प्रस्तुत किया जाता है
किसी भी गली, मोहल्ले, नुक्कड़ पर जन समुदाय के बीच इसकी प्रस्तुति की जाती है l इसके लिए मंच, माइक, परिधान की आवश्यकता नहीं होती l
साथ ही छात्राओं को स्मार्ट बोर्ड पर नुक्कड़ नाटक के शॉर्ट वीडियो दिखाए गए l
इस प्रदर्शन के अंतर्गत छात्राओं ने अपने-अपने स्तर पर अपने समूह का नामकरण किया एवं विभिन्न सामाजिक विषयों पर विषयों पर नुक्कड़ नाटको की प्रस्तुति दी। इस श्रृंखला में छात्राओं द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय रहे | छात्राओं ने अत्यंत उत्साह पूर्वक नुक्कड़ की प्रस्तुति दी और अपनी बात रखने की पुरजोर कोशिश की |
इससे उनमें नुक्कड़ नाटक के प्रति जागरूकता विकसित हुई तथा नुक्कड़ नाटक के उद्देश्य तथा सामाजिक विकास में उनका महत्व जाना
ध्यातव्य है कि इन नाटकों की स्क्रिप्ट छात्राओं के द्वारा ही लिखी गई है।
कुछ विषय एवं प्रदर्शन की झलकियां प्रस्तुत हैं
समूह 1 - पृथ्वी
विषय- जंगल है तो मंगल है
समूह 2 - सूर्य
विषय- हाय हाय गर्मी
समूह 3 - जल
विषय - जल बचाओ कल बचाओ
समूह 4 - कॉमेडी के बादशाह
विषय- जैसा अन्न वैसा मन
समूह 5- मासूम बचपन
विषय - बाल श्रम है अपराध
समूह 6- हरियाली की लहर
विषय - पेड़ लगाओ जीवन बचाओ ,
व्यर्थ न हो भोजन